जहानाबाद, जून 4 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के सुपोषित सरौती पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 167 की जांच की गयी। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों किशोरियों ओर महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य में सुधार करना है। छोटे बच्चों की लम्बाई व वजन की जांच एवं उनके स्वास्थ्य की जांच की सुविधा लागातार मिलने से बच्चों के एक बड़े वर्ग को लाभ होगा। पोषण ट्रैकर पर जो लाभार्थी था उसको सही वजन एवं लंबाई की जांच की गयी। छह माह के शिशुओं को स्तनपान कराने के साथ सही पोषण उपलब्ध करने के लिए लोगों को जागरूक कराए एवं अन्नप्राशन दिवस का आयोजन कराए एवं गोदभराई का भी आयोजन कराए। केंद्रों पर उपस्थित सभी परिजनों को शिशुओं के बेहतर पोषण के बारे में जानकारी भी दी गई। पटना की टीम के द्वारा बताया गया कि शिशुओं के वजन, लंबाई, तंत्रिका प्रणाली एवं मस्तिष्क विकास के साथ सभ...