बाराबंकी, मई 31 -- बाराबंकी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाराबंकी में शनिवार को शिशिक्षुता मेले का आयोजन किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मेला सुबह 10:00 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें जनपद की प्रतिष्ठित कम्पनी गोदरेज एग्रोवेट प्रा. लि., कुर्सी रोड, बाराबंकी ने भाग लिया। कंपनी ने वेल्डर, फिटर एवं इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय के अभ्यर्थियों के लिए पांच पद थे। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कंपनी के वरिष्ठ एचआर अधिकारी स्वर्ण अभिषेक द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से पांच अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को दो जून को कम्पनी परिसर में नियुक्ति के लिए आमंत्रित किया गया है। कंपनी द्वारा चयनित प्रशिक्षणार्थियों को 10 हजार रुपये मासिक स्टाइपेंड व अन्य भत्ते प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर कम्पनी एवं संस्थान से रामलाल य...