खगडि़या, अप्रैल 24 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र के शिशवा गांव में बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में चौथम थाना पुलिस द्वारा चार आरोपियों के खिलाफ चौथम थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी अपराधियों द्वारा फायरिंग किया जा रहा है। जिसके बाद चौथम थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआई उदय कुमार मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही अपराधी मकई खेत की ओर भाग गया। मामले में एसआई के आवेदन पर शिशवा गांव के राजेंद्र यादव के दो पुत्र मोहन यादव एवं संतोष यादव, राम बालक यादव के पुत्र मुकेश यादव सहित रोहियार गांव के मधुसूदन यादव के पुत्र राहुल यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया...