सहारनपुर, अगस्त 9 -- राधा विहार स्थित औघड़दानी नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में चल रही शिव महापुराण कथा के विश्राम दिया गया। इस मौके स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा शिव ही सृष्टि को धारण कर जन-जन का कल्याण करते हैं। श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में चल रही शिव महापुराण कथा विश्राम पूर्णाहुति अवसर पर अमित वर्मा और रमेश शर्मा ने परिवार सहित शिव महापुराण का पूजन किया। महादेव को छप्पन भोग लगाए गए और विशाल भंडारा किया गया। स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा शिव चरित्र भक्ति से साधना और साधना से समाधि का मार्ग है। शिव चरित्र साक्षात मोक्ष का आधार है। उन्होंने कहा सोमनाथ शृंगार महादेव को अति प्रसन्न करता है। सोमनाथ महादेव प्रथम ज्योतिर्लिंग है अर्थात भगवान का प्रथम बार धरा पर आना हुआ था। इसलिए महादेव के सोमनाथ भाव को धारण कर जन-जन की र...