जमुई, फरवरी 28 -- झाझा । निज संवाददाता शिव ही सत्य हैं,शक्ति के साथ परम गुरू भी शिव ही हैं। शिव ही श्रृष्टि व ब्रह्मांड के स्वामी हैं। यही वजह है कि उन्हें देव नहीं अपितु देवाधिदेव महादेव कहा व माना जाता है। उक्त उद्गार झाझा नगर परिषद के मुख्य पार्षद संजय कु.यादव एवं युवा समाजसेवी राजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने व्यक्त किए हैं। उन्होंने उक्त बातें स्थानीय बस स्टैंड एवं शिव बाजार के पौराणिक शिव मंदिर की भव्य शिव बारातों का नारियल फोड़कर श्रीगणेश करने के बाद मौके पर जुटे श्रद्धालुओं के भारी हुजूम को संबोधित करते हुए कही। ओघड़दानी की बारात के नगर भ्रमण को प्रस्थान करते वक्त आसपास का पूरा माहौल हर,हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा था। मौके पर मु.पा श्री यादव,उप मु.पा बिपीन कुमार एवं राजीव कु.उर्फ गुड्डू यादव समेत कई समाजसेवियों समेत प्रखंड प्रमु...