सहारनपुर, जुलाई 18 -- सहारनपुर। देहरादून रोड स्थित जमालपुर स्थित श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर में चल रही श्री शिव महापुराण कथा में स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा शिव कथा ही जीव को पूर्णता प्रदान करती है। श्री शिव ही परम सत्य और शिव ही परम सौंदर्य हैं। श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा में सुरेश गुप्ता व मांगेराम कश्यप ने परिवार सहित शिव पुराण का पूजन किया और महाराज श्री को तिलक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा शिव कथा जीव को अपूर्णता से पूर्णता और विषमता से समता की ओर ले जाती है। शिव चरित्र सृष्टि का संतुलन है, जिसके अभाव में सब कुछ अपूर्ण है। कहा शिव का चरित्र वैज्ञानिक आधार है अर्थात शत प्रतिशत शाश्वत है, जिसकी व्याख्या विज्ञान भी करता है अर्थात शिव, सत्यम, शिवम, सुंद...