मुरादाबाद, मई 11 -- शिव हरि मढ़ी मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए कमेटी के पदाधिकारियों ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी सतपाल सैनी को ज्ञापन देकर डीएम और मंडल आयुक्त से बातचीत कर निर्माण रुकवाने की मांग की। मुरादाबाद रोड पर प्राचीन शिव मढ़ी मंदिर के सामने मंदिर की भूमि गाटा संख्या 595 पर आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है, जबकि यह भूमि खसरा खतौनी में मढ़ी मंदिर के नाम दर्ज है। इस संबंध में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा एमएलसी सतपाल सैनी को मढ़ी मंदिर सभा के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए डीएम और मंडलायुक्त से बात करने की मांग की । इस मामले में संजीव सिंघल, शिवेंद्र गुप्ता, कुशल अग्रवाल आदि ने कहा कि इस भूमि पर मंदिर सभा का कब्जा है , फिर भी इस भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया...