शामली, जुलाई 23 -- कस्बे के राम रतन मण्डी स्थित शिव हनुमान मंदिर में शिव परिवार, मां दुर्गा व शनि देव भूरा देव की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कराई गई । सम्पूर्ण धार्मिक अनुश्ठान मे पूर्व मंत्री सुरेश राणा यजमान के रूप मे उपस्थित हुए। जलालाबाद मे मंगलवार को शिव हनुमान मन्दिर मे विद्वान पंडितो द्वारा शिव- परिवार, मां दुर्गा शनि देव , भूरा देव की मूर्तियों को मन्दिर परिसर मे स्थापित कराया प्राण प्रतिश्ठा मे पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा यजमान के रूप मे शामिल रहे ।इस दौरान उन्होने मन्दिर के सौन्दर्य करण के लिए हर संभव मदद कराने का आश्वासन दिया है।पांच दिनो तक प्राण प्रतिश्ठा अनुश्ठान मे पं. अरविद शास्त्री के साथ अन्य पंडितों ने मंत्रोच्चारण कर मंदिर परिसर में विधि विधान से पूजा अर्चना कराई।प्रातः महिला श्रद्धालुओ द्वारा घट स्थापना के यात्रा न...