मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- बिलारी शिवसेना की ओर से शनिवार को आरती का कार्यक्रम प्राचीन मंदिर पोडा खेड़ा पर किया गया। शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना के नेतृत्व में संभल के हरिहर मंदिर जाने के लिए शिवसेना ने पूर्ण रूप से तैयारी कर ली थी। मगर प्रशासन ने शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना को सुबह से शाम तक रोक कर रखा,जिसका शिव सैनिकों ने विरोध जताया तथा नारेबाजी की। शिवसेना के जिला उप प्रमुख ने कहा कि शिवसेना मुरादाबाद के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में 25 साल से आंदोलन कर रही है। हमारे साधु संतो की आस्था संभल के हरिहर मंदिर से जुड़ी हुई है। इसलिए मंदिर को प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द खोल देना चाहिए। शिवसेना प्रशासन से यह मांग करती है और जब तक संभल का हरिहर मंदिर खोला नहीं जाता, शिवसेना का आंदोलन जारी रहेगा। मां भवानी का ...