बिजनौर, अप्रैल 28 -- चांदपुर में शनिवार की देर शाम को पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में स्याऊ के ग्रामीणों ने एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर शिव सेवक मंडल व भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के संबंध में उन्होंने हाथों में मोमबत्ती लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट दिखाई और मृतकों पर्यटको को श्रद्धांजलि दी। तहसील गेट से होते हुए गांव के मुख्य मार्गों से होता हुआ कैंडल मार्च होली चौक पर संपन्न हुआ। सभी ने मृतकों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। पाकिस्तान मुर्दाबाद में आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की गई। आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस दुख की घड़ी में समस्त देशवासियों को एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद के विरुद्ध खड़े रहने की अपील करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।...