मुजफ्फर नगर, मई 21 -- अध्यापिका द्वारा छात्र की चोटी काटने की घटना पर मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर में संयुक्त हिंदू मोर्चा व शिवसेना शिंदे के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अलग अलग प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को शिवसेना शिंदे के शरद कपूर, आनंद प्रकाश गोयल, पूनम चौधरी, मंगतराम सोनकर, पूनम चाहल, मीनू शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने गांव जागाहेडी निवासी राज सिंह के पुत्र देवांश का तिलक मिटाने व उसकी शिखा काटने के मामले को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर आरोपी प्रधानाचार्य फराना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। वहीं अध्यापिका द्वारा छात्र की चोटी काटने की घटना पर संयुक्त हिंदू मोर्चा के मनोज सैनी, डा. योगेंद्र शर्मा, पंकज भारद्वाज, लोकेश सैनी, बिट्टू सिखेड़ा, मुकेश आर्य आदि कार्यकर्ताओं ने...