मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- औराई, एसं। बाबा भैरवनाथ मंदिर को बिहार के शिव सर्किट से जोड़ने के निर्णय से इसका तेजी से विकास हो सकेगा। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए आ सकेंगे। यह बातें पूर्व मंत्री व औराई विधायक रामसूरत राज ने मंगलवार को कहा। बाबा भैरवनाथ के दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने मंदिर को शिव सर्किट से जोड़ने के लिए सूबे के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का अवसर बढ़ेगा। मौके पर कमलेश सहनी, रोशन शर्मा, नंद किशोर यादव, आशीष राम, हरिओम कुमार, शिशिर झा, बेचन महतो आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...