सहारनपुर, नवम्बर 5 -- विश्व शांति मिशन और रामकृष्ण सेवा समिति सुल्तानपुर के संयुक्त तत्वाधान में चल रही श्री राम कथा के दूसरे दिन कथा वाचक पंडित विपिन आनंद महाराज ने शिव-सती की कथा का सुंदर वर्णन किया। उन्होंने कहा कि अहंकार को अपने हृदय में स्थान न दें और भगवान की भक्ति में लीन रहें। पंडित विपिन ने बताया कि कलयुग में राम का सहारा लेकर हम जीवन को सुखी बना सकते हैं क्योंकि राम का नाम शांति प्रदान करता है। कथा के दौरान महादेव और सती का प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने समझाया कि अहंकार से दूर रहना ही जीवन में शांति का मार्ग है। कथा के संदेश से प्रभावित होकर श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव में समय बिताया। इस दौरान आशु सैनी, शुभम सैनी, प्रिंस सैनी, आयुष महाराज, निशांक जैन, नीलकमल गुप्ता, पिकज सैनी, सुशीला सैनी, कुसुम देवी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...