अलीगढ़, अगस्त 20 -- अलीगढ़। नगला मसानी स्थित शिव शनी मंदिर में मंगवार को एकादशी भजन महिला समिति के द्वारा कान्हा के जन्म के उपलक्ष में नंदोत्सव मनाया गया। महिलाएं यशोदा व देवकी के रूप में सज कर सखियों साथ कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान आज तो बधाई बाजी नंद भवन में, इन महल में सखियां आई नंद भवन में, सखियों ने मंगल गए रंग महल में। कृष्णा गुप्ता ने यशोदा जायो ललना में बेदन में सुन आई मैं बेदन में गाया। सभी महिलाओं ने नृत्य किया। एकादशी के भजन हुए। कान्हा-राधा रानी के भजन हुए। आरती के बाद प्रसादी वितरण हुआ। कार्यक्रम में संयोजक कृष्णा गुप्ता, वंदना गुप्ता, हेमलता शर्मा, कुसुम सारस्वत, रेनू गर्ग, संध्या, सीमा, बीना, सुनीता महाजन, रेनू अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, श्वेता, विशन कुमारी, उषा कुमारी, प्रमिला गुप्ता, अरुणा, प्रभा अग्रवाल, करुणा, ममता म...