अलीगढ़, अगस्त 1 -- अलीगढ़, संवाददाता। श्री कृष्णा भक्ति क्लब के तत्वावधान में नीम करौली मंदिर आगरा रोड पर आयोजित शिव महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस पर श्रद्धा और भक्ति का विशेष माहौल देखने को मिला। व्यास पीठ से डॉ. ऋषभ देव महाराज ने कथा का वाचन किया। कथा का शुभारंभ गुरु वंदना एवं भजन ठाकुर हमरे रमण बिहारी, हम हैं रमण बिहारी के साधु सेवा काम हमारा, काम न दुनिया दारी से हुआ। डॉ. ऋषभ देव ने माता सती के आत्मत्याग के पश्चात शिवजी के वैराग्य, भगवान विष्णु द्वारा शिव-प्रेम में किए गए तप तथा शिव और शक्ति के पुन मिलन की कथाओं को विस्तार से सुनाया। पार्वती के जन्म और घोर तपस्या के प्रसंग ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। समापन पर आरती कर प्रसादी वितरण किया। इस मौके पर सुनील भारद्वाज, गोपाल अचार, नीलम, सुधीर, मीना भारद्वाज, गीता भारद्वाज, विश...