बांका, जून 13 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा के सीमावर्ती धोरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामकोल के कुर्मा टोला में गुरुवार को शिव शक्ति महारूद्र का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ।11 दिवसीय महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। सुबह-सवेरे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदार पर्वत की तलहटी स्थित कामधेनु मंदिर परिसर में एकत्र हुए।जहां वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ पंडितों की अगुवाई में जल भरा गया।इसके बाद गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा की शुरुआत हुई,जो सबलपुर,पंजवारा होते हुए यज्ञ स्थल रामकोल कुर्मा टोला पहुंची। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालु पूरे जोश और श्रद्धा के साथ कलश यात्रा में शामिल रहे।यज्ञ का आयोजन तापसी छावनी पीठाधीश्वर महंत ओम प्रकाश दास जी महाराज,अयोध्या धाम की अगुवाई में...