अमरोहा, मई 30 -- गजरौला। महामंडलेश्वर स्वामी श्रीश्रीजलेश्वरानंद गिरि महाराज के सानिध्य में चल रहे चतुर्थ शिव शक्ति महायज्ञ एवं श्रीराम कथा आयोजन में गुरुवार सुबह यज्ञ हुआ। शाम में सत्संग के दौरान भक्ति के महत्व की जानकारी दी गई। नागपाल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजन के दौरान जलेश्वरानद गिरि महाराज ने कहा कि शास्त्रों के मुताबिक परमात्मा की पहली कृपा मानव जीवन मिलना है। उसके बाद मानव को साधु-संतो का सानिध्य मिलना दूसरी बड़ी कृपा है और तीसरी कृपा होती है तो मानव को सत्संग में जाने, भागवत कथा, रामकथा, तीर्थ यात्रा, पूजा-पाठ आदि करने और कराने का सौभाग्य प्राप्त होता है। जब चौथी कृपा होती है तो मनुष्य वह देश सेवा, समाज सेवा के लिए अग्रसर होता है और जब पांचवी कृपा होती है तो मनुष्य को सद्गुरू की प्राप्ति होती है। कहा कि हमें भक्ति के मार्ग पर चलना ...