भागलपुर, मार्च 3 -- कदराधीबहादुर में श्री-श्री 108 शिव शक्ति 11 दिवसीय महायज्ञ के निमित्त रविवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। आकर्षक घोड़े, डीजे, शिव-पार्वती की प्रतिमा के साथ सुंदर झांकी में 1001 महिलाएं और युवतियां शामिल हुई और कलशयात्रा निकाली। यह शोभायात्रा यज्ञ स्थल से बहादुरपुर, बेलशिरा होते हुए बाईपास सड़क पहुंची वहां सुल्तानगंज से लाए गए गंगाजल को भरकर गौराचौकी, तमौनी मोड़ होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची। ग्यारह दिवसीय यज्ञ अनुष्ठान में सोमवार से अग्नि आहुति दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...