भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विवाह पंचमी पर मंगलवार को आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर में भक्ति और श्रद्धा के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर के महंत अरुण बाबा के देखरेख में संपन्न इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सुंदरकांड पाठ के दौरान भक्तों ने श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों का सामूहिक पाठ किया, मंदिर परिसर में भक्ति भाव का वातावरण बना रहा। मौके पर सेवक दिनेश मंडल, अब्बन दा, डॉ. गौरव जयसवाल, कौशल किशोर, रोहित, राजेश, बिट्टू, निशांत, विवेक, गोपाल, प्रभात आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...