भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 251 किलो दूध से बनी खीर का भोग भगवान शिव को अर्पित किया गया। मंदिर के महंत अरुण बाबा के नेतृत्व में पूजा-अर्चना और भोग का आयोजन हुआ। सेवक दिनेश मंडल ने बताया कि शिव शक्ति दरबार की स्थापना कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही हुई थी, इसलिए मंदिर कमेटी के द्वारा इस दिन को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच खीर का प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर विवेक यादव, राजेश राय, गोपाल कुमार, चुना राम सिंह, सुनील शाह, नितिन कुमार, निशांत कुमार, बिट्टू कुमार, सरोज झा सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...