जमशेदपुर, फरवरी 17 -- शिव शक्ति परिवार की ओर से महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर श्री राम मंदिर टेल्को में जानकारी दी गई। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव 26 फरवरी से 28 फरवरी तक श्री राम मंदिर टेल्को में मनाया जाएगा। 26 फरवरी को 108 शिव भक्तों के साथ श्री नर्मदेश्वर महादेव के रुद्राभिषेक व महामृत्युंजय जप सामूहिक रूप से किया जाएगा। शाम में अरुण वशिष्ठ महाराज द्वारा शिव प्रवचन किया जाएगा और अर्ध रात्रि बेला में शिव विवाह की रस्म कैलाशियों और स्थानीय भक्तों के बीच पुरोहित जीवनन्द मिश्र, राजेश मिश्र और कामेश्वर भूदेव द्वारा संपन्न किया जाएगा। 27 फरवरी को गरीब धाम से पधारे अलोकनाथ योगी और चित्रकूट धाम से पधारे राम सलोने महाराज धार्मिक प्रवचन देंगे। बाल कलाकारों और कैलाशियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान प्रदान किया...