धनबाद, अप्रैल 10 -- धनबाद। तेलीपाड़ा लॉ कॉलेज के बगल में स्थित शिव शक्ति नगर में चोरों ने मंदिरों को निशाना बनाया। मंगलवार की रात मुहल्ले के श्रीश्री 108 संकट मोचन हनुमान मंदिर व महामाया मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। सुबह आसपास के लोग पूजा करने पहुंचे तो चोरी की जानकारी मिली। मामले की शिकायत अभिषेक कुमार ने धनबाद थाना में की है। पुलिस को बताया कि चोर मंदिर से छह किलो की घंटी के साथ-साथ पीतल व कासे के सभी बर्तन ले गए। दान पेटी का ताला तोड़ कर चोर ने रुपए-पैसे भी चुरा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...