लोहरदगा, सितम्बर 22 -- कुडू, प्रतिनिधि। नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को लोहरदगा के शिव शक्ति दुर्गा पूजा समिति टाटी कुडू ने भव्य कलश यात्रा आयोजित की। सैकड़ों महिला पुरुष व बच्चे माथे पर कलश लेकर टाटी शिव मंदिर पूजा पंडाल परिसर से दिन टीको नदी गए। टीको नदी तट में विधि विधान से पुरोहित शांतेश्वर पाठक ने यजमान सुदीप पासवान एवं मालती देवी के साथ भक्तों को कलश पूजन कराया। जहां से माथे पर कलश लेकर माता का जयकारा लगाते हुए लोग सात किलोमीटर दूर यात्रा कर पूजा पंडाल परिसर पहुंचे। विधि विधान से कलश स्थापना के साथ पूजा प्रारंभ हुई। प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर भक्तों के लिए पेयजल एवं फल की व्यवस्था राहुल साव ने स्व सुलोचना देवी के पुण्य स्मृति में की। इस मौके पर गांव के पहान जयपाल मुंडा, पुजार दशई उरांव, ग्राम प्रधान जयपा...