भागलपुर, जुलाई 10 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन माह में शिवभक्तों की भीड़ और मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर आदमपुर स्थित शिव शक्ति दरबार में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महंत अरुण बाबा ने की। मंदिर अध्यक्ष दिनेश मंडल की उपस्थिति में तैयारियों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया जाएगा और श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, गंगाजल वितरण और चिकित्सा की उचित व्यवस्था की जाएगी। मौके पर विभूति, विवेक यादव, राज कुमार, रवि कुमार, सौरभ दा, रितेश कुमार, रामकुमार सिंह, गोपाल कुमार, निशांत, हिमांशु, रितेश, मोहित आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...