छपरा, सितम्बर 26 -- प्रवचन अमनौर । आध्यात्मिक पथ पर चलने व शिव-शक्ति की आराधना मात्र से मानव जीवन सफल हो जाता है । ज्ञान के साथ परम सुख की प्राप्ति होती है। यह ध्यान, सचेतनता व गुरु-भक्ति जैसे अभ्यासों से ही संभव होता है। यह बातें अपहर शिवालय परिसर में चल रहे नवदिवसीय श्रीरूद्र चंडी महायज्ञ के चौथे दिन गुरुवार की रात में प्रवचन करते हुए पूज्य संत श्री प्रेमप्रभात जी महाराज ने कही । उन्होंने कहा कि अध्यात्म का यह पथ जीवन को अधिक सार्थक बनाता है। आंतरिक शक्ति विकसित करता है और बाहरी परिस्थितियों पर निर्भर हुए बिना आंतरिक संतुलन और खुशी प्रदान करता है। फुटबॉल टूनामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में मांझी विजयी दिघवारा निसं। प्रखंड के मलखाचक गांव में दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से चल रहे स्व.जाशा सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरे सेमीफाइनल मैच...