गिरडीह, मई 25 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिव शक्ति धाम की परती पड़ी जमीन पर कब्जा करने के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। जिससे कभी भी लॉ एंड आर्डर की स्थिति खराब हो सकती है। इस मामले को लेकर शिवशक्ति धाम ट्रस्ट के लोगों ने लिखित रूप से एसडीएम, एसडीपीओ एवं सरिया थाना प्रभारी को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया है। उक्त आवेदन में बताया गया है कि इस जमीन का खाता नम्बर 110 प्लॉट, रकवा 16 एकड़ 35 डिसमिल है। यह जमीन चारों तरफ से खुली हुई है। जिस पर छोटकी सरिया निवासी कालेश्वर मंडल व उनके परिवार के लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। आवेदक ट्रस्ट ने इस पर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में जागेश्वर प्रसाद, अरविंद कुमार प्रसाद, चन्द्रशेखर, जगदीश मंडल के हस्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...