कोडरमा, मार्च 3 -- डोमचांच निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत इंदरवा पंचायत की सलईडीह में 11 दिनी श्री श्री 1008 शिव और संकट मोचन हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दूसरे दिन रविवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह से देर शाम तक यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए सैकड़ों श्रद्धालु लगे रहे। इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में बना हुआ है। जबकि तीन मार्च को अग्नि स्थापन, हवन और अन्नाधिवास,चार मार्च को घृताधिवास, पांच मार्च को फलाधिवास, छह और सात मार्च को पुष्पाधिवास,आठ मार्च को मिष्ठानाधिवास,नौ मार्च को नगर भ्रमण और 10 मार्च को शिव प्राण प्रतिष्ठा,संकट मोचन हनुमत प्राण प्रतिष्ठा होगी। 10 मार्च की रात अखंड हरि कीर्तन शुरू होगा। 11 मार्च को हरि कीर्तन के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। ब्राह्मण भोजन, कन्या पूजन और भंडारे के ...