मधुबनी, दिसम्बर 26 -- जयनगर,एक संवाददाता। शिव सर्किट पार्वती सर्किट व रामायण सर्किट को जोड़ने का कार्य का सर्वे हो रहा है सभी को पर्यटन से जोड़कर क्षेत्र का विकास किया जाएगा। उक्त बातें पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने अधिवक्ता संघ के द्वारा सम्मान समारोह में कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन पर विकास कार्य तेजी से शुरू हो गया है। सरकार के द्वारा पर्यटन एवं कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई योजना को हरी झंडी मिल गई है। विकास के कारण पूरे देश में सड़क,बिजली,पानी सहित कई विकास योजना के कारण अलग पहचान बनी है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि उन्होंने मिथिला के सभी पर्यटक स्थल पर पर्यटन टीम को भेज कर सर्वे का कार्य करवाया है। आने वाले समय में सभी पर्यटन स्थल को डेवलप करके पर्यटन से ज...