अमरोहा, अक्टूबर 14 -- जोया। डिडौली क्षेत्र के गांव चुबका स्थित शिव मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को कथा वाचक आचार्य महावीर शास्त्री ने प्रजापति दक्ष के यज्ञ का प्रसंग सुनाया। बताया कि कैसे भगवान शंकर को यज्ञ में आमंत्रित न किए जाने से सती ने अपमान सहन न कर स्वयं को यज्ञ अग्नि में भस्म कर लिया। आगे बताया कि सती ने अगले जन्म में हिमांचल के घर पार्वती रूप में जन्म लिया और कठोर तपस्या कर भगवान भोलेनाथ को पति रूप में प्राप्त किया। इस दिव्य प्रसंग का वर्णन सुन श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कथा के दौरान हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। महिलाएं भक्ति गीतों पर झूम उठीं। भक्तों ने भगवान शिव-पार्वती के विवाह प्रसंग पर पुष्पवर्षा की। इस दौरान रिंकू कपासिया, अंकित कपासिया, चंद्रमणि, प्रयोम पटेल, जोगेंद्र कप...