बलिया, जुलाई 2 -- बलिया। शहर के काशीपुर मिश्रनेवरी में नवनिर्मित काली मंदिर परिसर में चल रहे लक्ष्मी नारायण सह शतचंडी महायज्ञ में प्रवचन करते हुए आचार्य दयाशंकर शास्त्री महाराज ने कहा कि गुरु सेवा, गौ सेवा और माता-पिता की सेवा से ही मानव समाज का भला हो सकता है। दैनिक, भौतिक ,अध्यात्मिक समस्त पापो को नष्ट करने में यह तीनों सेवाओं का प्रमुख योगदान है। भगवान श्री कृष्ण ने भी गुरु सेवा, गौ सेवा और माता-पिता की सेवा करके मानव समाज को संदेश दिया कि हम तीनों रूप में बुद्धिमान है, अगर आप तीनों की सेवा करेंगे तो स्वयं मुझे प्राप्त कर सकोगे। महायज्ञ में अयोध्या से पधारी आरती किशोरी ने शिव विवाह प्रंसग प्रस्तुत किया। महायज्ञ में बच्चों ने गोवर्धन पर्वत उठाने की झांकी तथा मां काली विभिन्न रूपों को प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...