गाजीपुर, जून 15 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अराजी बुढ़ैला पाण्डेय का पूरा (अमरूपुर)में आयोजित नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ के पांचवे दिन यज्ञाधीश विष्णु दास महाराज ने भक्तों को शिव पार्वती के विवाह की कथा सुनाई। इस दौरान कहा कि भगवान शिव की बरात जब हिमाचल पहुंची तो माता पार्वती के माता पिता बारात में सम्मिलित भूत, प्रेत औघड़ को देखकर चकित रह गए। कथा मर्मज्ञ ने बताया कि माता पार्वती के विवाह में उनकी तरफ से उच्च कुलों के राजा-महाराजा शामिल हुए, लेकिन शिव की ओर से कोई रिश्तेदार नहीं पहुंचा था, क्योंकि वे किसी भी परिवार से ताल्लुक नहीं रखते। श्री राम कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष भगवान शिव और पार्वती विवाह का रोचक प्रसंग का व्याख्यान करते हुए कथावाचक ने कहा कि शिव दुनिया के सबसे तेजस्वी थे। वे पार्वती को अपने जीवन का हि...