मधेपुरा, फरवरी 27 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। देवाधिदेव की नगरी सिंहेश्वर में लाखों श्रद्धालु शिव विवाह के साक्षी बने। शिव विवाह के अवसर पर बुधवार की शाम बाबा भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली गयी। बारात में बाबा भोलेनाथ के गण भूत-प्रेत का वेष धारण किए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सिंहेश्वर मंदिर से निकली बाबा की बारात नगर भ्रमण करते हुए पुन मंदिर पहुंची। शाम 4 बजे जब लाखों बारातियों के साथ फूल माला से लदे नटराज रथ पर सवार हुए व माता पार्वती से विवाह रचाने निकले तो बारात का स्वागत नगर वासी पुष्प वर्षा से की। बारात के स्वागत के लिए नगरवासी पहले से ही अपने घरों के आगे साफ सफाई कर दीप जलाए रखा। हाथ में अगरबत्ती और गुलाल-अबीर बारातियों का स्वागत किया। बारात में दर्जनों घुड़सवार और सैकड़ों वाहन बारात की अगुवाई करते दिखे। बारात मंदिर से निकल क...