मधेपुरा, मार्च 2 -- सिंहेश्वर। देवाधिदेव महादेव के नगरी में बाबा सिंहेश्वर के विवाह के रश्म में होने वाला चौठारी का रश्म शनिवार को पुरा हुआ। मैथिलांचल में होने के कारण यहां बाबा के विवाह का रीति रिवाज मिथिला पद्धति से होता आया है। वही बाबा के बारात के बाद बाबा को माता पार्वती के मंदिर में ही चौठारी तक विराजमान किया जाता है। और माता पार्वती के मंदिर में यह रस्म पूरी की गई। एसडीओ संतोष कुमार एवं वरीय उप समाहर्ता संतोष कुमार की उपस्थिति में माता पार्वती मंदिर में तिलकोत्सव को बाबा भोलेनाथ एवं माता पार्वती के बीच लगाए गए गांठ को पुजारियों द्वारा खोला गया। इस मौके पर प्रसाद का वितरण भी किया गया। महाशिवरात्रि यानि बाबा के विवाहोत्सव के दिन से बाबा के नटराज रूपी प्रतिमा माता पार्वती के मंदिर में ही रहता है। चौथारी की रस्म अदायगी के बाद बाबा को व...