चंदौली, दिसम्बर 13 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। क्षेत्र के रौना गांव के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित आदिशक्ति माता गौरी दुर्गा महायज्ञ के तीसरे दिन शुक्रवार को संगीतमयी श्रीरामकथा के दौरान कथा वाचक पंडित रमेश पाठक ने भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह की कथा सुनाई। इस दौरान उपस्थित कथा प्रेमी शिव विवाह कथा श्रवण कर भाव विह्वल दिखे। कथावाचक ने भगवान शिव के तप, मां पार्वती की साधना और उस अद्वितीय क्षण का वर्णन किया जब दोनों का विवाह देवताओं, ऋषियों और सिद्धों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कथा के दौरान जब शिव बारात का वर्णन आया तो पूरा सभागार हर-हर महादेव जयघोष से गूंज उठा। उन्होंने बताया कि किस प्रकार पर्वतराज हिमालय और रानी मैना देवी ने इस दिव्य विवाह को उत्सव के रूप में मनाया। इस दौरान देव लोक से लेकर पृथ्वी तक हर्षोल्लास का वाताव...