मिर्जापुर, अगस्त 4 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के तेंदुई गांव के जानकी कुंज दुर्गा मंदिर में आयोजित शिवपुराण कथा में सोमवार को भक्ति, तप और शिव विवाह के प्रसंग की कथा ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कथा के छठे दिन पवन महाराज ने देवी पार्वती की तपस्या और शिव विवाह की गाथा सुना कर वातावरण को शिवमय बना दिया। कथा की शुरुआत देवर्षि नारद के पार्वती को शिव को पाने के लिए कठोर तप का सुझाव देने से हुई। नारद के वचनों को जीवन मंत्र मानकर पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में मन ही मन स्वीकार किया और तपस्या के लिए वन की ओर प्रस्थान कर गईं। जैसे ही यह बात माता मैना को ज्ञात हुई। उन्होंने पुत्री की इस कठोर साधना पर आपत्ति जताई लेकिन पार्वती के दृढ़ निश्चय के आगे उन्हें झुकना पड़ा। पवन महाराज ने बताया कि वर्षों तक की कठिन तपस्या से प्रसन्न होकर...