हाथरस, जुलाई 16 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता नगर के मोहल्ला बारहसैनी स्थित मंदिर गुलाब राय में मंगलवार की शाम को संगीतमय शिव विवाह का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिला भक्तों ने भाग लिया शिव विवाह का आंनद उठाया। जानकारी के अनुसा सावन महीने को लेकर मंदिरों में जगह-जगह भगवान शिव को लेकर धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं। मंगलवार को बारहसैनी के गुलाब राय मंदिर में शिव विवाह का आयोजन हुआ। बाहर से आई आर्केस्ट्रा पार्टी ने कर्ण प्रिय संगीत पर भगवान शिव के भजन गाये तथा शिव विवाह का पाठ किया। शिव भक्ति में लीन होकर के महिलाओं ने नृत्य किया। शिव विवाह में प्रमुख रूप से वार्ष्णेय महिला मंडल की नीलिमा वार्ष्णेय, प्रीति वार्ष्णेय , मनीषा वार्ष्णेय, गुंजन वार्ष्णेय , रेखा वार्ष्णेय , श्वेता वार्ष्णेय , पिंकी वार्ष्णेय , मंजू वार्ष्णेय , राधे वार्ष्ण...