सहरसा, जुलाई 30 -- महिषी एक संवाददाता । सावन की तीसरी सोमवारी को सतरवार स्थित बाबा ब्रम्हस्थान, स्थानीय उग्रतारा मंदिर परिसर स्थित तारानाथ महादेव का श्रृंगार पूजन और रुद्राभिषेक किया गया। रुद्राभिषेक एवं श्रृंगार पूजा के दौरान पंडितों द्वारा वेद मंत्रों सहित शिव स्तुतियों का स्वरयुक्त गायन होता रहा, जिससे प्रखण्ड के लगभग सभी गांवों का माहौल शिवमय एवं भक्तिमय बना रहा। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सतरवार के बाबा ब्रम्ह मंदिर में ग्रामीण पंडित शंकरानन्द झा के अगुवाई में बांका जिला के बौंसी से आये पंडित अभिषेक कुमार झा, अमित पांडेय, आदित्य, अभिषेक सहित 13 पंडितों द्वारा पढ़े गए मंत्रों के बीच यजमान कालीकांत झा एवं मोनू कुमार झा ने भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक एवं श्रृंगार किया। सतरवार में हुए इस रुद्राभिषेक को देखने गांव के सभी महिला पुरुष ब्रम्हस...