अररिया, फरवरी 25 -- जोकीहाट । (एस) शिवरात्रि को लेकर प्रखंड क्षेत्र के शिव मंदिरों में तैयारियां जोरों पर की जा रही है। शिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों की रंग रोगन के साथ साथ आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। हर साल की इस साल भी शिवरात्रि को लेकर महलगांव शिव मंदिर, गैरकी शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सजावट का अंतिम रूप दिया जा रहा है। शिवरात्रि के मौके पर इन मंदिरों में स्थापित शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर माहौल शिवमय बना हुआ है। इधर शिवरात्रि को लेकर जोकीहाट व महलगांव थाना पुलिस बिलकुल अलर्ट मूड में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...