सहारनपुर, फरवरी 20 -- सहारनपुर कोर्ट रोड स्थित एक सभागार में वैश्य अग्र महिला समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया, जिसमें महाशिवरात्रि और कुंभ को लेकर प्रश्नोत्तरी हुई। इसके साथ ही शिव-मां पार्वती की जोड़ी का आकर्षण केंद्र रही। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर दिया। संयोजक रितु गुप्ता, सुनीता गर्ग व अलका गुप्ता ने महाशिवरात्रि और महाकुंभ के उपलक्ष्य में में अनेकों सरप्राइज प्रश्नोत्तरी हुई। इसके साथ ही विभिन्न खेल खेले गए और नृत्य प्रस्तुति दी। मधु ने विक्रमादित्य बनकर बहुत सुंदर तरीके से भगवान शिव का अभिषेक किया। मुख्य आकर्षण महाकुंभ से संबंधित खेल और शिव-पार्वती की जोड़ी का चयन रहा। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान रंजना सिंघल ,विदुषी, आरूषि, नीलम, सपना ,अंशु ,शिवानी, श्रुति, ...