बस्ती, जुलाई 23 -- हरैया, हिन्दुस्तान संवाद। भारतनगर बाजार में शिव जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिव जागरण महोत्सव में गायकों के भक्ति गीतों पर शिवभक्त कांवड़िए देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा निकाली गई गणेश-लक्ष्मी, शिव पार्वती, राधा-कृष्ण, लक्ष्मी नारायण की मनमोहक झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा। शिव महोत्सव का शुभारंभ सपा नेता अशोक सिंह ने गणेश लक्ष्मी, शिव पार्वती की झांकी का आरती पूजन कर किया। इसके बाद मंच पर पहुंचकर राधा-कृष्ण की झांकी पर पुष्प वर्षा की तो समूचे पंडाल का माहौल भक्तिमय हो गया। राधा रानी और गोपियों के साथ श्रीकृष्ण की फूलों की होली खेलने के मनमोहक नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन गायक राहुल सिंह ने 'देवघर घुमाई देता व जलवा चढ़ाई देव बाबा भदेसरनाथ की प्रस्तुति ने शमां बाध द...