कोडरमा, अगस्त 1 -- मरकच्चो से प्रतिनिधि। मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय स्थित पश्चिम मुहल्ला में गुरुवार को शिव महिमा पर आधारित भव्य भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्थानीय महिला संकीर्तन मंडली द्वारा किया गया, जिसमें दर्जनों शिव भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत शिव भक्त गायत्री देवी द्वारा प्रस्तुत शिव वंदना से हुई, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। इसके पश्चात कांति देवी, अजनास देवी एवं प्रमिला देवी ने उपस्थित भक्तों को शिव महिमा की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने शिव की उपासना, उनके स्वरूप और आध्यात्मिक संदेशों पर प्रकाश डाला। इसके बाद संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय भक्तों ने शिव भक्ति में लीन होकर मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद उठाया और पूरे माहौल को...