बदायूं, नवम्बर 22 -- सहसवान, संवाददाता। जहांगीराबाद के कामेश्वर धाम मंदिर में चल रही शिव महापुराण कथा में कथा व्यास ने शिव पार्वती विवाह की कथा सुनाई। कथा व्यास हर्षित उपाध्याय ने भगवान शिव और माता गौरी के आलौकिक विवाह का हृदयस्पर्शी वर्णन कर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। कथा व्यास पंडित हर्षित उपाध्याय ने बताया कि कैसे माता सती के देह त्याग के बाद भगवान शिव ने गंभीर तप साधना की। दूसरी ओर कैसे हिमवान और मैना के आंगन में जन्मी बालिका पार्वती ने तपस्या और संकल्प से भगवान शंकर को अपना प्रभु बनाने का निश्चय किया। कथा व्यास ने शिव बरात का दृश्य अत्यंत रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। भूत-प्रेत, गण, योगी, सिद्ध, नाथ, नाग और शिवगणों से सजी अनोखी बारात ने कथा पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कथा में मनीष सर्राफ, गौरव, शिवांस, सीनू, वेद प...