मुरादाबाद, अगस्त 6 -- लाइनपार स्थित हनुमान नगर स्थित शिव दुर्गा मंदिर में जल रही शिव महापुराण के अंतिम दिन शिव पार्वती विवाह के प्रसंग ने मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा व्यास अखिलेश भारद्वाज ने बताया मां पावर्ती ने लंबी तपस्या कर भगवान शिव को वर के रूप में प्राप्त किया। शिव विवाह को राजी नहीं थे। इसलिए उन्होंने शर्त रखी की मेरी बारात में भूत प्रेत आएंगे। मां पार्वती और उनके परिवार ने उसे भी स्वीकार कर लिया। कथा व्यास ने भगवान शिव और सावन के माह में उनकी आराधना का महत्व बताया। व्यवस्था में गुलजारी मल, लाला विश्नोई, सुमन लता, मनोज गुप्ता, त्रेहन गुप्ता, पंकज शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...