विकासनगर, जुलाई 20 -- हरिपुर खेड़ा स्थित थपलेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे शिव महापुराण कथा के छठे दिन कथा व्यास ने सृष्टि रचना और शिव-तत्व का विस्तार से वर्णन किया। कथा स्थल हर हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालु भजन-कीर्तन और कथा श्रवण में लीन रहे और भक्ति भाव से झूमते नजर आए। कथाव्यास आचार्य श्याम सुंदर गौतम ने कथा के दौरान भगवान शिव द्वारा इस संसार की सृष्टि रचना, उनके ब्रह्मांडीय स्वरूप और महाशक्ति के रहस्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं बल्कि जीवन को दिशा देने वाला आध्यात्मिक ग्रंथ है। कलियुग में सत्संग और कथा श्रवण ही सर्वोत्तम पुण्य है। बताया कि सोमवार भगवान शिव को अत्यंत प्रिय दिन है, जो श्रद्धालु सच्चे मन से सोमवार का व्रत रखते हैं, उनके सभी कार्य सिद्ध होते हैं और उन पर महादे...