अलीगढ़, जुलाई 29 -- अलीगढ़। श्री कृष्णा भक्ति क्लब के तत्वाधान में श्री नीम करौली मंदिर आगरा रोड में शुरु होने जा रही श्री शिव महापुराण कथा के पहले दिन मंगलवार को नीम करौली मंदिर से परिक्रमा करते हुए कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद कथा व्यास डॉ. ऋषभ देव ने कथा सत्र मे गुरु वंदना की। श्री शिव महापुराण का महत्व बताया। इस दौरान कई भजन हुए। महादेव बाबा की आरती कर कथा का विश्राम किया। आयोजनकर्ता सुनील भारद्वाज, गोपाल, नीलम, सुधीर, मीना भारद्वाज, गीता भारद्वाज, विशाल भानवी, ऋषभ, शिवम, अंकित, अशोक माहेश्वरी, दीपक, विष्णु माहेश्वरी, जेपी शर्मा, संजय अग्रवाल, अभिषेक पालीवाल, पुनीत बंटी, तोताराम गुप्ता, नरेंद्र माहेश्वरी, कमलेश शर्मा, ऊषा शर्मा, नीता माहेश्वरी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...