भदोही, जनवरी 24 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। डीघ ब्लॉक के अजोरा धाम में चल रहे 12वां नव दिवसीय महोत्सव के द्वितीय दिन शनिवार को शिव महापुराण की कथा सुन भक्त कृतार्थ हुए। कुलाधिपति पंडित परमेश्वर नाथ मिश्र और कुलपति रेखा मिश्रा के नेतृत्व में वैदिक मंत्रों से यज्ञ की आहुतियां दी गई। यज्ञ आचार्य डॉ. भारतेंदु द्विवेदी ने सूक्त और पुरुष सूक्त के विशिष्ट मंत्रों से यज्ञ में आहुतियां दिलवाई। डॉ. परमेश्वर नाथ मिश्रा कुलाधिपति और रेखा मिश्रा कुलपति ने रुद्राभिषेक भी की। अपराह्न शिव महापुराण की कथा पंडित जयंतु जी महाराज काशी देवाचार्य जी के द्वारा आरंभ हुई। पंडित जयंतु ने शिव महापुराण की कथा के द्वितीय दिवस लिंगाष्टक से कथा का वाचन किए। कथा के वर्णन में कहा कि संतों का धर्म गृहस्थों के धर्म पालन से चलता है। जीवन में अभिमान का परित्याग जरूरी है। चंचुला ...