देवघर, नवम्बर 18 -- देवघर, प्रतिनिधि जसीडीह थाना के कोठिया में आयोजित शिव महापुराण कथा के चौथे दिन सोमवार को भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भीड़ के दौरान दो श्रद्धालुओं के बैग व सात श्रद्धालुओं की मोबाइल चोरों ने गायब कर दी। बैग चोरी जाने वालों का कहना है कि बैग में नकदी, पूजा सामग्री और जरूरी दस्तावेज थे। वहीं जिन श्रद्धालुओं की मोबाइल चोरी हुई, उनमें कई के फोन बंद हो जाने से लोकेशन भी ट्रेस नहीं की जा सकी। चोरी को लेकर पीड़ितों ने देर शाम थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि भीड़ इतनी है कि कैमरे में कुछ भी दिखायी नहीं दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...