मधेपुरा, अप्रैल 13 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा नगरी सिंहेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के महाशिवपुराण कथा आयोजन की व्यापक तैयारी की जा रही है। शहर के सार्वजनिक बड़ी दुर्गा स्थान में डॉ. आभाष आनंद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर महाशिवपुराण कथा आयोजन की तैयारी पर चर्चा की गयी। बताया गया कि कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। बैठक में प्रचार प्रसार एवं सेवा दल उप समिति का विस्तार किया गया। सेवा दल उप समिति में मधेपुरा से श्रीकांत राय, विक्की विनायक, अक्षय कुमार, सौरभ यादव एवं पंकज कुमार को शामिल किया गया। वहीं प्रचार प्रसार समिति में मधेपुरा से आचार्य गोपी पंडित, सुनीत साना, दिलखुश, राजू सनातन एवं रौनक अग्रवाल को शामिल किया गया। इसके अलावा 13 अप्रैल को मधेपुरा जिला परिषद विवाह भवन परिसर में एक आमसभ...