मिर्जापुर, फरवरी 21 -- अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद l क्षेत्र के पचेंगड़ा गांव में गुरुवार की शाम से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ।कथा वाचक नीरजानंद शास्त्री महाराज ने पहले दिन शिव महापुराण कथा की शुरुआत करते हुए कहा कि शिवमहापुराण कथा सुनने मात्र से बड़े से बड़े पापियों का उद्धार हो जाता है। यह आपका परमात्मा से मिलन कराती है।उन्होंने कहा कि आज मानव जीवन मोबाइल जैसा हो गया हैl जैसे मोबाइल खराब होने पर लोग परेशान हो जाते हैं। इसे सुधरवाने के लिए दुकानों के चक्कर लगाते हैं, ठीक वैसे ही मानव जीवन को सुधारने के लिए सतगुरु की शरण में जाते हैं। शिव महापुराण कथा मानव जीवन को सुधारने का काम करती है। कलयुग में कर्म प्रधान है।कर्म करने से ही फल की प्राप्ति होती है। पृथ्वी पर पाप बढ़ने पर भगवान ने समय-समय पर अवतार लेकर राक्षसों का दमन किया...