संभल, जुलाई 27 -- नगर के मोहल्ला जुलेहपुरा स्थित अग्रवाल मार्केट में आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान कथा व्यास आचार्य राजन दीक्षित ने शनिवार को भक्तों को माता सती के त्याग और भगवान शिव के परम प्रेम की कथा का विस्तृत वर्णन सुनाया। आचार्य राजन दीक्षित ने बताया कि माता सती के पिता राजा दक्ष ने एक विशाल यज्ञ का आयोजन किया था, जिसमें उन्होंने अपने सभी संबंधियों को आमंत्रित किया, परंतु भगवान शंकर को नहीं बुलाया। यह जानकर माता सती को गहरा दुःख हुआ और उन्होंने भगवान शिव से यज्ञ में जाने की अनुमति मांगी। भगवान शिव ने समझाया कि बिना बुलाए जाने से आत्म-सम्मान में कमी आती है, परंतु माता सती नहीं मानीं और अपने पिता के यज्ञ में पहुंच गईं। वहाँ अपमानजनक व्यवहार और पिता की उपेक्षा देखकर उन्होंने क्षुब्ध होकर स्वयं को यज्ञ की अग्नि में आहुति दे दी। जब भग...